मध्यप्रदेश के 25 जिलों में आज हो सकती है बारिश, इंदौर, जबलपुर और रीवा संभाग भी शामिल
राज्य में अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण कई जिलों में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दर्ज हुई वर्षा के अनुसार छिंदवाड़ा में 44 मिमी, बैतूल में 32 मिमी, जबलपुर में 16 मिमी, सतना में 12 मिमी, सिवनी में 7 मिमी, उमरिया में 4 मिमी, दमोह में 3 मिमी और पचमढ़ी में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।


Ramakant Shukla
Created AT: 19 hours ago
99
0

राज्य में अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण कई जिलों में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दर्ज हुई वर्षा के अनुसार छिंदवाड़ा में 44 मिमी, बैतूल में 32 मिमी, जबलपुर में 16 मिमी, सतना में 12 मिमी, सिवनी में 7 मिमी, उमरिया में 4 मिमी, दमोह में 3 मिमी और पचमढ़ी में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
इस दौरान ग्वालियर में सबसे अधिक तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जबलपुर, रीवा, शहडोल और इंदौर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के कुछ इलाकों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें गिर सकती हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम