नगरपालिका-परिषद अध्यक्षों के चुनाव डायरेक्ट होंगे,संशोधन विधेयक पारित
मध्यप्रदेश विधानसभा में नगर पालिका संशोधन विधेयक पास किया गया है। इस विधेयक के पास होने से अब नगर पालिका और नगर परिषदों में अध्यक्षों के चुनाव सीधे होंगे। यानि उनको अब जनता चुनेगी। इसके अतिरिक्त राइट-टू रिकॉल का समय बढ़ा दिया गया है। अब ये समय ढाई साल की वजह तीन साल कर दिया गया है।
Ramakant Shukla
Created AT: 1 hour ago
28
0
मध्यप्रदेश विधानसभा में नगर पालिका संशोधन विधेयक पास किया गया है। इस विधेयक के पास होने से अब नगर पालिका और नगर परिषदों में अध्यक्षों के चुनाव सीधे होंगे। यानि उनको अब जनता चुनेगी। इसके अतिरिक्त राइट-टू रिकॉल का समय बढ़ा दिया गया है। अब ये समय ढाई साल की वजह तीन साल कर दिया गया है।
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही किसानों के मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले कांग्रेसी विधायक तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे और गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम