नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. ओली को आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल ने कुर्सी छोड़ने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि इस्तीफे के बाद ही हालात सुधरेंगे. नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे बैन को लेकर Gen-Z विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


Ramakant Shukla
Created AT: 09 सितंबर 2025
126
0

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से मंगलवार (9 सितंबर) को इस्तीफा दे दिया है. ओली को आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल ने कुर्सी छोड़ने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि इस्तीफे के बाद ही हालात सुधरेंगे. नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे बैन को लेकर Gen-Z विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पीएम ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मौजूदा हालातों को देखते हुए ओली इस समय नेपाली सेना की सुरक्षा में हैं। उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
तीन बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं ओली
पहली बार ओली अक्टूबर 2015 से अगस्त 2016 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे।
दूसरी बार वे फरवरी 2018 से मई 2021 तक सत्ता में रहे।
तीसरी बार ओली ने जुलाई 2024 में तीसरी बार पीएम पद संभाला था, लेकिन अगस्त 2025 में इस्तीफा देना पड़ा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम