एनएच-3 के हमीरपुर–मंडी निर्माण में देरी का मुद्दा संसद में गूंजा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में नियम 377 के तहत हिमाचल में एनएच-3 के हमीरपुर-मंडी-धर्मपुर सेक्शन को स्लोप सेफ्टी और लैंड स्लाइड रोकने के उपायों के साथ बचा हुआ निर्माण कार्य जल्द पूरा कराए जाने की मांग उठाई है।
हमीरपुर-मंडी-धर्मपुर सेक्शन का बचा काम जल्द हो पूरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनएच-3 के हमीरपुर-मंडी-धर्मपुर सेक्शन को स्लोप सेफ्टी और लैंडस्लाइड रोकने के उपायों के साथ जल्दी पूरा करने की ज़रूरत है। यह हाईवे हमीरपुर जिले के आम लोगों, छात्रों, व्यापारियों और ग्रामीण समुदायों के लिए एक जरूरी लाइफलाइन है।
बादल फटने और भूस्खलन का रहता है खतरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस इलाके में बादल फटने जैसी घटनाओं का खतरा बना रहता है, इसे देखते हुए हमीरपुर-धर्मपुर- मंडी हाईवे पर चल रहे काम में और तेज़ी लाई जाए। लंबे समय तक सुरक्षा पक्की करने के लिए जियोसिंथेटिक रीइन्फोर्समेंट, मज़बूत रिटेनिंग स्ट्रक्चर, बेहतर स्लोप स्टेबिलाइज़ेशन, रॉकफॉल-प्रोटेक्शन मेश और ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे और उपायों को प्राथमिकता दी जा सकती है। उन्होंने एनएचएआई और मोरथ से यह भी अनुरोध किया कि वे फिसलन की संभावना वाले ज़ोन के लिए हाईवे-बेस्ड अर्ली-वॉर्निंग सिस्टम और रियल-टाइम मॉनिटरिंग टूल पर विचार करें, ताकि आने-जाने वालों और आस-पास के गांवों को सुरक्षित रखा जा सके।