


IPL 2025 का 18वां सीजन धमाकेदार अंदाज में शुरू होने वाला है। इस बार क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी। इस बार की ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे। पहले तो सलमान खान हैं जो अपनी फिल्म सिकंदर को प्रमोट करने पहुंचेंगे। दूसरे हैं शाहरुख खान जो अपनी टीम KKR को सपोर्ट करेंगे।
इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल, श्रद्धा कपूर, संजय दत्त, कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, माधुरी दीक्षित, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर, पूजा हेगड़े, आयुष्मान खुराना, सारा अली खान जैसे सितारे भी इसमें शामिल होंगे।
IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेगा परफॉर्म?
इस बार के इवेंट में बॉलीवुड और इंटरनेशनल स्टार्स परफॉर्म करने वाले हैं। इनमें अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, करण औजला, दिशा पटानी, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। अमेरिकन पॉप बैंड “वन रिपब्लिक” भी खास परफॉर्मेंस देगा। सिंगर करण औजला और दिशा पटानी के साथ “वन रिपब्लिक” की स्पेशल परफॉर्मेंस होगी।