आज का दिन भारत के लिए विशेष महत्व रखता है। देश के तीन राज्य छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तीनों राज्यों सहित अन्य राज्यों के लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर अटल नगर में ब्रह्माकुमारी संस्था के ‘शांति शिखर’ उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य का विकास ही देश के विकास की नींव है और इसी मंत्र के साथ भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया में कोई संकट या आपदा आती है, तो भारत सबसे पहले मदद के लिए पहुंचता है। उन्होंने कहा, “भारत हमेशा फर्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका निभाता है।” पीएम मोदी ने ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह संस्था भारत के विकसित भारत अभियान में आध्यात्मिक शक्ति का संचार कर रही है। उन्होंने कहा कि वे पिछले कई दशकों से इस संस्था से जुड़े हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि वे 2011 में अहमदाबाद में ‘फ्यूचर ऑफ पावर’ कार्यक्रम, 2012 में संस्था की 75वीं वर्षगांठ, 2013 में प्रयागराज कार्यक्रम और माउंट आबू व गुजरात में आयोजित अन्य आयोजनों में लगातार शामिल होते रहे हैं।पीएम मोदी ने आगे कहा, बदलाव तभी होता है जब किसी की बातें उसके कामों में दिखती हैं.