


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’, राष्ट्रीय पोषण अभियान, और सुमन सखी चैटबॉट का भी डिजिटल माध्यम से लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने कहा:पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' करके उनके आतंकी ठिकानों को मिटा दिया। हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को पलक झपकते ही घुटनों पर ला दिया।
उन्होंने दोहराया कि “नया भारत किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता, यह घर में घुसकर मारता है।”
पीएम मित्रा पार्क और महिला सशक्तिकरण की योजनाएं
विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पीएम ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क से न सिर्फ टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि कपास किसानों और युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर भी मिलेंगे।
उन्होंने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत कहा“अगर मां स्वस्थ रहती है तो पूरा परिवार ठीक रहता है। हमने यह अभियान शुरू किया ताकि कोई भी महिला गंभीर बीमारियों की चपेट में न आए।”
इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं की बीपी, शुगर, एनीमिया, टीबी और कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त जांच की जाएगी।
यह हेल्थ कैंप विजयादशमी तक चलेगा
जांच और दवाएं पूरी तरह मुफ्त होंगी
आयुष्मान भारत कार्ड से अतिरिक्त सहायता मिलेगी
महिलाओं को मिला सम्मान – लखपति दीदी अभियान
प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम मुफ्त अनाज योजना, पीएम आवास योजना, और पीएम मुद्रा योजना ने गरीबों को सशक्त किया है। हम 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का अभियान चला रहे हैं। अब तक 2 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं।
पीएम मोदी ने कहा त्योहारों के इस मौसम में मेरी 140 करोड़ देशवासियों से अपील है – जो भी खरीदें, स्वदेशी खरीदें। देश में बना सामान ही हमारे विकसित भारत के सपने की नींव है।”
उन्होंने व्यापारियों से कहा:“आप जो भी बेचें, वह देश में बना होना चाहिए। दुकानों पर लिखा होना चाहिए – ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है’।”उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी।