


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, धार जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहेंगे।
यह पार्क विशेष रूप से गारमेंट और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए विकसित किया जा रहा है।
गुजरात का कांडला पोर्ट यहां से सिर्फ 12 घंटे की दूरी पर है, जिससे विदेशों में वस्त्र निर्यात (Export) करना और आसान हो जाएगा।
इस पहल से भारतीय वस्त्र उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
पीएम मित्रा पार्क से मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा।
यहां स्थापित होने वाले उद्योग कपास की खपत बढ़ाएंगे, जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा।
सरकार का कहना है कि इस पार्क से लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा