


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर, बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में आएंगे। अपने जन्मदिन के अवसर पर वे यहां देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे। यह पार्क केवल एक औद्योगिक परियोजना नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। खासकर कपास उत्पादक किसानों के लिए यह परियोजना अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगी। इस पीएम मित्रा पार्क से लगभग तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे। निवेशकों के लिए यहां पर अत्याधुनिक सुविधाएं, वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल प्रोसेसिंग यूनिट्स, लॉजिस्टिक हब, आधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाएं और निर्यात को बढ़ावा देने वाली ग्लोबल कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर, बुधवार को 8वें पोषण माह की शुरुआत के साथ-साथ 16 दिवसीय राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य अभियान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का भी शुभारंभ करेंगे। इस महाअभियान के तहत देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे यह महिलाओं और बच्चों के लिए देश का अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान बन जाएगा। इस पहल का संयुक्त नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कर रहे हैं। यह अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा,