पुलिस ने जैनपुर झँझेडी गांव में जनजागरूकता अभियान चलाया। एक भट्टे पर कार्यक्रम आयोजित कर मजदूरों को बंधुआ मजदूरी प्रथा, साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव व शिक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गयी। भट्टे पर आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है यदि आप भट्टे पर मजदूरी कर रहे है तो आप अपने बच्चों को आसपास के सरकारी या प्राइवेट स्कूल में दाखिला अवश्य दिलवाए। जिससे वह पढ़लिखकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ जाए।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध बहुत बढ़ रहे है जिससे जागरूक रहना आवश्यक है।आज युवा वर्ग नशे की ओर प्रेरित हो रहा है। जिन्हें नशे से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने नए कानूनों की भी जानकारी दी।एस एस आई रफत अली ने बताया वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा का स्वंम ध्यान रखे। हैलमेट, सीटबेल्ट अवश्य लगाए, साथ वाहन चलाते समय नशे से बचे ।इस मौके पर चौकी प्रभारी महिपाल सिंह, सुरवीर सिंह चौहान, शमशाद, जँहागीर एंवम भट्टा मजदूर उपस्थित रहे।