गांजा तस्करी के आरोप में मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गिरफ्तार, जीतू पटवारी ने मांगा इस्तीफा
मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार होने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है।
Ramakant Shukla
Created AT: 2 hours ago
31
0
मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार होने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को जमकर घेरा और प्रतिमा बागरी से इस्तीफे की मांग की है।
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई के गांजा बेचते हुए पकड़े जाने से यह संकेत मिलता है कि राज्य में नशे का अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने मांग की कि प्रतिमा बागरी का इस्तीफा होना चाहिए।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम