आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी प्रेमानंद जी महाराज के बड़े भक्त हैं। कई सारे नामी लोग उनकी शरण में पहले ही जा चुके हैं। महाराज जी के दर्शन करने के लिए कोई न कोई वहां पहुंचता रहता है। अब कॉमेडी के सरताज राजपाल यादव वृंदावन पहुंचे हैं और उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज सेआशीर्वाद लिया है। उनके आने से वहां का माहौल सुखद हो गया और हर कोई हंस पड़ा।
राजपाल यादव को पहले प्रेमानंद जी महाराज के पास जाते हुए देखा गया। फिर वो नीचे बैठ जाते हैं और कुछ ऐसा कहते हैं कि महाराज जी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। वो झुककर प्रणाम करते हैं और कहते हैं, 'आज ठीक हूं। मैं बहुत कुछ बोलना चाहता था लेकिन अब कुछ आ ही नहीं रहा है। एक पागलपन जैसी गलतफहमी मानकर बैठ गए कि द्वापर हुआ है, कृष्णा जी हुए हैं, सब ग्वाला हुए हैं और मुझे लगता है मनसुखा मैं ही था।'
प्रेमानंद जी महाराज से मिले राजपाल यादव
वो आगे कहते हैं, 'ये पागलपन मैं रखना चाहता हूं।' महाराज जी ठहाके मारकर कहते हैं- ये जरूर रखना। पूरे भारत को हंसाने वाले आप हो, बिल्कुल रखना। फिर वो कहते हैं कि वो खुद को मनसुखा ही बोलते हैं। इसके बाद राजपाल यादव एक मंत्र सुनाते हैं जो उन्हें पूरा याद है। महाराज जी भी उन्हें नामजप करने को कहते हैं।