सर्द हवाओं से रायपुर ठिठुरा, 10 दिसंबर तक प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट
दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तरी हवा तेज हो चली है और प्रदेशभर में शीतलहर का प्रभाव तेजी से बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने 8 दिसंबर की रात से 10 दिसंबर की सुबह तक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने का अलर्ट जारी किया है। रायपुर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम रहा।
Ramakant Shukla
Created AT: 1 hour ago
23
0
दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तरी हवा तेज हो चली है और प्रदेशभर में शीतलहर का प्रभाव तेजी से बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने 8 दिसंबर की रात से 10 दिसंबर की सुबह तक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने का अलर्ट जारी किया है। रायपुर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम रहा।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद और कोरबा जिलों के कुछ क्षेत्रों में ठंड और अधिक कड़ाके की रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम