अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात
अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन गुरुवार दोपहर टेक ऑफ के दो मिनट बाद क्रैश हो गया। पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वे सबसे पहले घटनास्थल जाएंगे। इसके बाद वे अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। वे मृतकों के परिजनों से भी मिलेंगे।


Ramakant Shukla
Created AT: 13 जून 2025
99
0

अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन गुरुवार दोपहर टेक ऑफ के दो मिनट बाद क्रैश हो गया। पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वे सबसे पहले घटनास्थल जाएंगे। इसके बाद वे अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। वे मृतकों के परिजनों से भी मिलेंगे।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
दरअसल, आग लगते ही विमान 2.5 किमी दूर बीजे मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से जा टकराया। इस बिल्डिंग में अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। हादसे के समय इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं।
फ्लाइट नंबर AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम