दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर से जहरीली हो चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इसी बीच कांग्रेस नेताशशि थरूर का पुराना ट्वीट एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दिल्ली के प्रदूषण पर उनके व्यंग्य को बखूबी दर्शाता है।
दरअसल, शशि थरूर ने साल 2019 में एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था 'कब तक जिंदगी काटोगे सिगारेट, बीड़ी और सिगार में... कुछ दिन तो गुजारो Delhi-NCR में... Delhi Tourism' “Delhi is Injurious To Health!!”
यह पोस्ट उस समय भी खूब चर्चा में रही थी और अब छह साल बाद भी उतनी ही प्रासंगिक लग रही है। दिल्ली की हवा की खराब हालत को लेकर थरूर का यह व्यंग्य लोगों के बीच जागरूकता और निराशा दोनों का मिश्रण बन गया है।
कई यूजर्स ने पोस्ट को किया रीशेयर
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा छह साल बाद भी कुछ नहीं बदला। वहीं कुछ ने लिखा कि थरूर का यह ट्वीट आज भी उतना ही सटीक है जितना 2019 में था।
दिल्ली में इन दिनों AQI 300-400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार ऐसे स्तर पर रहने वाली हवा से सांस की बीमारियां, खांसी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। राजधानी में सरकार ने स्कूल बंद करने और निर्माण कार्यों पर रोक जैसे अस्थायी उपाय लागू किए हैं, लेकिन प्रदूषण का स्थायी समाधान अब तक नहीं निकल पाया है।