


संसदीय कार्य मंत्रालय ने अन्य देशों में भारत का आतंकवाद के खिलाफ पक्ष रखने के लिए सांसदों के नाम का ऐलान कर दिया है. इनमें कांग्रेस से सांसद शशि थरूर और सुप्रिया सुले (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- NCP) का नाम भी शामिल है. इसके अलावा भी कई सांसदों के नाम सूची में हैं. जो दूसरे देशों में जाकर ऑपरेशन सिंदूर पर देश का पक्ष रखेंगे. भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की सूची में नाम शामिल होने के बाद सुप्रिया सुले ने कहा कि कल मुझे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की तरफ कॉल आई और उन्होंने मुझे कमेटी का हिस्सा बनने के लिए पूछा था. मैंने सीधा कहा था कि जब बात देश की हो, तो हम सब एक साथ हैं. हम दूसरे देशों में जाकर भारत का पक्ष रखेंगे.
राष्ट्र हित में कभी पीछे नहीं रहूंगा- थरूर
भारत के सांसदों की टीम ग्लोबल स्टेज पर पाकिस्तान की पोल खोलेगी. इस टीम कांग्रेस से सासंद शशि थरूर को भी शामिल किया गया है. नाम सामने आने के बाद थरूर ने कहा कि जब राष्ट्र हित की बात होगी और मेरी सेवाओं की आवश्यकता होगी, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा.