IPL 2025 का आगाज आज से, सुपर ओवर को लेकर आया नया नियम, BCCI ने लगाई मुहर
आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार से होने जा रहा है, जहां पहले मैच में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।


Richa Gupta
Created AT: 22 मार्च 2025
79
0

आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार से होने जा रहा है, जहां पहले मैच में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। इस मैच से पहले बीसीसीआई ने सुपर ओवर को लेकर नया नियम बना दिया है, जिसके तहत सुपर ओवर को पूरा करने के लिए दोनों टीमों के पास अधिकतम एक घंटा होगा।
सुपर ओवर को लेकर BCCI ने क्या कहा
BCCI के इस नियम के तहत एक घंटे में सुपर ओवर तक तक चलता रहेगा, जब तक नतीजा चलता रहेगा। हालांकि, बीसीसीआई को उम्मीद है कि एक घंटे के भीतर टाई मैच खत्म हो जाएगा। इसको लेकर बोर्ड ने कहा, ‘मैच खत्म होने के बाद विजेता का फैसला होने तक जितने चाहें, उतने सुपर ओवर खेले जा सकते हैं। पहला सुपर ओवर मैच खत्म होने के दस मिनट के भीतर शुरू हो जाना चाहिए। यदि पहला सुपर ओवर टाई होता है, तो अगला सुपर ओवर उसके समाप्त होने के पांच मिनट बाद शुरू होना चाहिए।’
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम