


चंपावत जिले के टनकपुर नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पुलिस ने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। इस मामले में मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है।
पीड़िता के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका के भाई जितेंद्र लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन हेमलता की शादी 12 मई 2022 को निर्मल सक्सेना के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन हेमलता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। इसकी शिकायत हेमलता ने मायके आने पर की थी, जिसके बाद माता-पिता ने ससुराल जाकर समझौता कराया था। लेकिन इसके बाद भी मारपीट और प्रताड़ना जारी रही।
पुलिस ने दर्ज किया केस
कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति निर्मल सक्सेना और अन्य ससुरालियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 80(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम और जांच
घटना के बाद अस्पताल परिसर में तहसील मजिस्ट्रेट जगदीश गिरि की मौजूदगी में महिला एसआई हिमानी गहतोड़ी ने पंचनामा भरा और दो चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।