मंगलवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में चल रहे कल्याणकारी प्रयासों का जिक्र करते हुए सांसदों को आगामी कार्ययोजना से अवगत कराया।
सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि हजारों करोड़ रुपये अनक्लेम हैं, यानी यह राशि कोई क्लेम नहीं कर रहा। यह धन बैंकों, पीएफ और इंश्योरेंस कंपनियों में पड़ा हुआ है। मोदी सरकार इसे लौटाना चाहती है।
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कई लोग जिनके नाम पर खाते, बीमा पॉलिसियां या जमा योजनाएं हैं, वे जानकारी की कमी, दस्तावेज़ों की अनुपलब्धता या जागरूकता न होने के कारण इस राशि का दावा नहीं कर पाए।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस राशि को उसके वास्तविक मालिक तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अधिकारी और टीमें गांव-गांव, शहरों की बस्तियों और घर-घर जाकर संभावित लाभार्थियों या उनके परिवारों की पहचान कर रही हैं।
इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति अपने ही पैसे से वंचित न रहे और वर्षों से अटकी यह राशि सही हाथों तक पहुँचकर लोगों को आर्थिक राहत मिल सके।