संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
परीक्षा की तिथियां
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (समूह 'ए' और समूह 'बी') में चयन के लिए व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) में बुलाया जाएगा.
व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तिथियां यथासमय अधिसूचित की जाएंगी. यह साक्षात्कार संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे.
उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.