


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बिजली बहाली और संचार नेटवर्क को दुरुस्त करने के प्रयास
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व में सेवा दे चुके अधिकारियों को दोबारा तैनात किया गया है ताकि हालात पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मोबाइल टावर अभी सक्रिय नहीं हैं, लेकिन स्थानीय प्रतिनिधि और जिला पंचायत के सदस्य लोगों के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं
भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड के 9 जिलों में अवकाश घोषित
मौसम विभाग द्वारा देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर और बागेश्वर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते राज्य सरकार ने 9 जिलों में शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
इन जिलों में मंगलवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। पौड़ी, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में सुरक्षा के लिहाज से छुट्टी घोषित की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैदी से जुटी हुई हैं। सभी जरूरी संसाधन प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाए जा रहे हैं और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।