मध्य प्रदेश की विंध्य क्षेत्र में खास तौर से रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और सतना में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते धान की फसल पूरी तरह से खेतों में खराब हो रही है। आंधी तूफान के बाद ज्यादातर फसल खेत में गिर गई है। साथ ही में पानी गिरने से सड़ रही है। वहीं, धान की कटी फसल भी पानी के कारण खराब हो रही है।
बारिश के चलते फसलों का नुकसान हुए 3 दिन से अधिक का समय हो गया है। इसके बावजूद भी अभी तक किसी भी तरह का प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं मिली है। ना ही राजस्व का कोई अमला अभी तक खेतों तक नहीं पहुंचा है। इसके बाद किसानों की चिंता के बादल मंडरा रहे हैं।
कटी और खड़ी फसल को पहुंचा नुकसान
किसानों का कहना है कि पिछले तीन दिन से अधिक समय हो गया है। लगातार बारिश हो रही है और धान की फसल पूरी तरह खेतों में जलमग्न हो चुकी है। कटी और खड़ी फसल दोनों को भारी नुकसान हुआ है। उसके बावजूद भी अभी तक सरकार की तरफ से खराब फसलों के सर्वे के लिए कोई दल गठित नहीं किया गया है।