H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

OMG.2 : पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उनका दिमाग सही काम कर रहा है इसलिए उन्होंने यह फिल्म चुनी !

By: Raaj Sharma | Created At: 12 August 2023 09:30 PM


हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘omg2’ को दर्शकों की तरफ से अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है वहीं इस फिल्म का केंद्र किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कैसे उन्होंने इस फिल्म को चुना ?

banner
हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘omg2’ को दर्शकों की तरफ से अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है वहीं इस फिल्म का केंद्र किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कैसे उन्होंने इस फिल्म को चुना ?

एक बार मना करने के बाद दोबारा फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी और हां कर दी –

पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में एक अहम् भूमिका निभा रहे हैं लेकिन फिल्म की कास्टिंग के वक़्त उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से कास्टिंग डायरेक्टर्स को मना कर दिया था लेकिन जब कुछ महीनें बाद पंकज को फिर से एप्रोच किया गया तो उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद हां कर दी !

मीडिया ने जब पंकज त्रिपाठी से इस फिल्म के चुनाव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी मेरा दिमाग सही काम कर रहा है इसलिए मैं सही फिल्मों का चुनाव कर लेता हूं !

अपने शुरूआती दौर के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा कि उस वक़्त मैं खुद मौक़े की तलाश में था इसलिए स्क्रिप्ट का चुनाव करना थोडा कठिन था !

पंकज त्रिपाठी ने फिर अपनी दमदार परफॉरमेंस से जीता दर्शकों का दिल -

‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ और ‘मिर्ज़ापुर’ वेब सीरीज से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी धांसू परफॉरमेंस से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है और फिल्म में निभाए गए किरदार के साथ पूरा न्याय किया है !

फिल्म तमाम विवादों के बाद भी एक अच्छी ओपनिंग करने में सफल रही है और वहीं अक्षय कुमार ने भी पहली omg की तरह इस फिल्म में भी अच्छा काम किया है और साथ में यामी गौतम ने भी फिल्म में जबरदस्त काम किया है और इसी तरह सभी एक्टर्स ने मिलकर इस फिल्म के मैसेज को जनता तक सही तरह से पहुंचाया है !

Read More: THE KISHORE DA : 4 अगस्त को खंडवा (म.प्र.) में जन्में किशोर कुमार को बचपन में आभास भी नहीं हुआ था कि वो गायक बनेंगे !