H

CG NEWS : कोयला घोटाले और शराब घोटाले के बाद अब दो मामलों में भी एफआईआर दर्ज....

By: Shivani Hasti | Created At: 29 January 2024 11:58 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले और शराब घोटाले के बाद अब दो और अन्य मामलों में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी कोल और शराब घोटाले के मामलों को लेकर। अब जो खबर आरही है उसके अनुसार चावल और डीएमएफ में भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Read More: CG NEWS :मुख्यमंत्री विष्णुदेव की पत्नी ने कहा- प्रदेश में विकास कार्यों के साथ-साथ सभी काम साय-साय होगा....

ऐसे में अब पूर्व की सरकार में रहे कुछ बड़े नेता और मंत्री भी इसकी जद में आ सकते है. वही अगर मामले के बारे में बात करें तो ईडी ने दावा किया था कि छत्तीसगढ़ ‘मार्कफेड’ के पूर्व प्रबंध निदेशक और एक स्थानीय चावल मिल मालिक एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने ‘ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के फायदे’ के लिए 175 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। डीएमएफ फंड घोटाले में एफआईआर नंबर 01/2024 में धारा- 120-B-IPC, 409-IPC, 13(2)-PRE, 13(1)(a)-PRE और चावल घोटाले में 02/2024 में धारा 120-B-IPC, 420-IPC, 12-PRE के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।