H

CG NEWS : बिरनपुर हत्‍याकांड मे भाजपा विधायक के बेटे के मर्डर केस में 12 के खिलाफ FIR हुआ दर्ज , जांच करने पहुंची CBI टीम बेमेतरा

By: Shivani Hasti | Created At: 27 April 2024 12:05 PM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की मांग पर CBI ने बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे में 12 अरोपितों के विरुद्ध नए सिरे से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए सीबीआइ की टीम आज राजधानी रायपुर पहुंची। इसके बाद सीबीआइ की टीम रायपुर एयरपोर्ट से सीधे बेमेतरा के लिए रवाना हो गई। ऐसी खबरे हैं कि टीम हिंसा की एफआइआर करवाने वाले पीड़ित समेत प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर सकती है। सीबीआई की जांच टीम में एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी मौजूद हैं। बता दें कि बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे में वर्तमान में सभी आरोपित न्यायिक अदालत में है। भाजपा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र भुवनेश्वर साहू की पिछले वर्ष आठ अप्रैल को उक्त दंगे में हत्या कर दी गई थी।

Read More: CG NEWS : सीबीआई ने बिरनपुर हत्याकांड में 12 लोगों को बनाया आरोपी, मुकदमा कायम

8 अप्रैल 2023 को बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच हुए विवाद देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इसमें गांव के युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी।विधायक ईश्वर साहू ने 21 फरवरी 2024 को विधानसभा सदन में भी इस मामले को उठाते हुए इसकी सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की थी। बिरनपुर गांव छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। 8 अप्रैल 2023 को इस गांव में बच्चों के बीच झगड़े के बाद हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय प्रशासन को बिरनपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लगानी पड़ी थी। बिरनपुर हत्याकांड मामले में बेमेतरा जिले के पुलिस स्टेशन साजा में दर्ज अपराध क्रमांक 87/2023 की जांच करेगी।