H

Breaking News - MG रोड तेलघानी नाका में अवैध कारोबार के पास से 80 लाख रूपये कैश जब्त, आयकर विभाग ने की जांच शुरू

By: Shivani Hasti | Created At: 05 September 2023 08:41 AM


bannerAds Img
रायपुर - 80 lakh seized from business राजधानी के तेलघानी नाका स्थित अवैध कारोबार के पास से केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हवाला पर छपेमारी कर गिरफ्तार के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर छापेमारी शुरू कर दी है रायपुर पुलिस ने तेलघानी नाका में नोटों से भरा बैग ले जा रहे थे अवैध कारोबार के चलते पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। उनके बैग से 80 लाख रुपए कैश जब्त किए पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को भारी रकम मिलने की सूचना दी है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस को सुचना मिला है की रायपुर से दिल्ली ,मुंबईं , कोलकाता ,जयपुर के बीच में एक बड़ा रैकेट चल रहा है। जिसमें करोड़ो का लेन देन का शक बताया जा रहा है। गिरफ्तार हुए संदिग्धों का लिंक उसी रैकेट से होने के संकेत मिल रहा है बताया जा रहा की पुलिस और आईटी टीम जांच के लिए गंज थाना और ,मौदहापारा पहुंच गई है।

Read More: CG NEWS : राजधानी में बढ़ते अपराधों को लगाम लगाने के लिए आधी रात से शहर के 15 चौक-चौराहों पर बेरिकेड्स लगाकर विशेष जांच अभियान चलाया गया

जांच के दौरान पता चला की उन्हें का पैसा का हवाला कर रहे थे इनमें उन्हें बड़ा कमीशन मिल जाता था। पुलिस के अफसरों ने बतया की अमलीडीह निवासी नरेश तलरेजा का गुढियारी में चॉकलेट का कारोबार है। वे चॉकलेट की सप्लाई करते थे। सोमवार रात अपनी मोपेड वाहन में 12 लाख कैश लेकर गुढियारी से स्टेशन रोड होकर एमजी रोड से मालवीय रोड की ओर जा रहे थे कारोबारी की वाहन को जांच की गई। उसमें 12 लाख कैश मिला। मोटी रकम देखकर पुलिस कारोबारी को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई। कारोबारी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है यहां व्यापार का पैसा है। पुलिस ने आईटी अधिकारियों को बुला लिया है। कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।

Read More: CG NEWS : बीजेपी की महत्वपूर्ण बड़ी बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहा मंथन

गंज पुलिस को तेलघानी नाका के पास जांच के दौरान कारोबारी अनूप माखीजा देवपुरी, मनोज मंत्री अमलीडीह और उसके एक साथी पास 80 लाख कैश मिला है। उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के दौरान कारोबारियों के पाइप की फैक्ट्री हैं। तीनों इतनी मोटी रकम कहां लेकर जा रहे थे इसका पूछताछ में ब्यौरा की जानकारी नहीं दे पाए हैं। तीनों को आईटी की टीम पूछताछ कर रही हैं। आमतौर पर ऐसे नोट का उपयोग हवाला के पैसे के लेन-देन करते समय हो उपयोग किया जाता है।

Read More: CG NEWS : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे 4 प्रधान पाठकों को किया गया बर्खास्त

केंद्रीय चुनाव आयोग ने किए थे निर्देशित

केंद्रीय चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही मीटिंग के दौरान पैसों के अवैध परिवहन और हवाला पर सख्त कार्रवाई का निर्देशित किए हैं। इनके बाद से ही पुलिस ने सड़कों और व्यापारि इलाके में जांच सुरक्षा तगड़ी कर दी है। सभी थानों के टीम के साथ एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को लगा दी है पैसो के हवाला कारोबार से जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन पर तत्काल कर रहे है। विधानसभा चुनाव तक शहर में ऐसी कार्रवाई लगातार चलेगी। केवल रायपुर में नहीं छत्तीसगढ़ से लगे सभी राज्यों के सीमा में इसी तरह की जांच कर करवाई की जा रहे है

Read More: CG NEWS : राजीव युवा मितान सम्मेलन : खराब खाना खाकर 20 मवेशियों की मौत