H

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस का अहंकार 17 नवंबर को टूटेगा

By: TISHA GUPTA | Created At: 06 November 2023 02:09 PM


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से बात की और कांग्रेस द्वारा सरकार बनाए जाने के किए गए दावे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं।

banner
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से बात की और कांग्रेस द्वारा सरकार बनाए जाने के किए गए दावे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं।

‘कांग्रेस के अहंकार का सत्यानाश करेगी जनता’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। किशोर कुमार का गाना पता है न। अरे भइया यह पब्लिक है सब जानती है जो अंदर है वह बाहर है। यही तो अहंकार है कांग्रेस का। जनता जाए भाड़ में, हम तो सरकार बना रहे हैं। फलाने को मंत्री बना रहे हैं, फलाने को कैबिनेट बना रहे हैं। यही अहंकार है जिसका सत्यानाश जनता 17 नवंबर को करेगी।''

कमलनाथ को लेकर बोले सिंधिया

ज्योतिरादित्य ने रविवार को एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया और कमलनाथ पर हमला बोला। सिंधिया ने कहा, ''कमलनाथ जी की सरकार “तीन सी (3C)” की सरकार थी - कट की सरकार, कमीशन की सरकार और करप्शन की सरकार। जिसने लोगों के साथ वादा खिलाफी की। जब सिंधिया परिवार के मुखिया को ललकारा तो.... समझ गए ना''

सिंधिया और कमलनाथ के बीच बयानों का वार

बता दें कि चुनावी रैली में सिंधिया कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले यह दावा किया था कि कांग्रेस में रहते हुए उनसे पार्टी ने फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए थे। सिंधिया ने कहा, '' किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के 26 लाख फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए मेरे हाथ से भी बंटवाए गए थे। पुरानी कहावत है झूठ बोले कौआ काटे।'' इस पर आगे कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि सिंधिया खुद को कौआ बुलाएं या पीला, जनता सब जानती है। कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया कुछ भी कहें, जनता जानती है कि हमारी सरकार से उन्होंने किस प्रकार के फायदे लिए थे।

Read More: PM Modi ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस जिन राज्यों में सरकार बनाती है उन्हें बर्बाद कर देती है