H

Dal Lake Fire: श्रीनगर की डल झील की बोट्स में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

By: TISHA GUPTA | Created At: 11 November 2023 12:34 PM


श्रीनगर की मशहूर डल झील में शनिवार सुबह लगी भीषण आग में कम से कम पांच हाउस बोट्स जलकर राख हो गईं। दावा किया जा रहा है कि झील के घाट नंबर 9 पर खड़ी एक हाउस बोट में सबसे पहले आग लगी। जो तेजी से फैल गई और आसपास के चार हाउस बोट्स को अपनी चपेट में ले लिया।

banner
श्रीनगर की मशहूर डल झील में शनिवार सुबह लगी भीषण आग में कम से कम पांच हाउस बोट्स जलकर राख हो गईं। दावा किया जा रहा है कि झील के घाट नंबर 9 पर खड़ी एक हाउस बोट में सबसे पहले आग लगी। जो तेजी से फैल गई और आसपास के चार हाउस बोट्स को अपनी चपेट में ले लिया। पांचों बोट जलकर खाक हो गईं जिसकी वजह से कुछ देर के लिए पर्यटकों में डर का माहौल बन गया था।

आग लगने के कारणों की होगी जांच

आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चला कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसमें अधिक जानकारी की प्रतीक्षा हो रही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया है।

नहीं हुआ कोई जानमाल का नुकसान

डल झील की हाउसबोट्स में लगी आग की इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि पांचो बोट्स जल गईं जिसकी वजह से वित्तीय नुकसान हुआ है। बताया गया है कि इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। घटना के समय बोट पर कोई नहीं था।

डल लेक का फेमस बोट टूरिज्म

अपने ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक मूल्य के लिए जाने जानी वाली डल झील के पास पहुंचे पर्यटक हाउसबोट के जरिए ही भ्रमण करते हैं। इसकी बनावट भी बेहद खास होती है और इसके रूपरेखा श्रीनगर के इतिहास से मैच करती है। आग लगने के समय झील के किनारे कई बोट खड़ी थीं।

Read More: सुशील कुमार मोदी का बिहार सीएम पर हमला, बोले - नीतीश कुमार गंभीर मानसिक बीमारी के शिकार