सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष, कहा - विदेश जाने का वक्त हैं, मणिपुर जाने का नहीं
विपक्ष ने मणिपुर हिंसा के दोषी लोगों के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार से कड़ा एक्शन लेने की मांग की है।


Durgesh Vishwakarma
Created AT: 20 जुलाई 2023
7571
0

मणिपुर कई दिनों से हिंसा की आग में बुरी तरह से जल रहा है। वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी देखने को मिलने लगी है। विपक्ष ने मणिपुर हिंसा के दोषी लोगों के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार से कड़ा एक्शन लेने की मांग की जा रही है। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा जा रहा है।
मणिपुर मामले पर विपक्ष सरकार पर हमलावर
मणिपुर से महिलाओं के नग्न वीडियो मामला आने के बाद से विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेर रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर इस घटना पर रिएक्शन देते हुए मोदी सरकार से सवाल कर रहे है। विपक्ष हमलावर होते हुए बीजेपी सरकार से सवाल कर रही है कि, आखिर इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की।मौर्य ने पीएम पर साधा निशाना
सपा के मुखिया अखिलेश यादव के बाद अब सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सरकार पर निशाना साधा है। मणिपुर की घटना पर सपा नेता मौर्य ने कहा कि, प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। उन्होंने आगे तंज भरे अंदाज में कहा कि, पीएम को विदेश जाने का समय है, मणिपुर जाने का नहीं। वहीं मौर्या ने आगे कहा कि, मणिपुर CM को इस्तीफा दे देना चाहिए। देश की महिलाएं घटना से आक्रोशित हैं।ये भी पढ़ें
CG NEWS : पीएम मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा- उत्तर प्रदेश को भी देखें