डिंपल यादव ने मणिपुर कांड पर केंद्र सरकार से पूछे कई सवाल !
डिंपल यादव ने कहा कि, भाजपा सरकार मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ भयानक अपराध करने वालों के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन क्यों नहीं कर रही है?


Durgesh Vishwakarma
Created AT: 21 जुलाई 2023
7152
0

हाल ही में मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा और उन्हें नग्न कर घुमाने के मामले को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। बता दें कि, महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को सदन के दोनों सदनों में घेरा हैं। वहीं विपक्ष इस हिंसा को लेकर मोदी सरकार से लगातार कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहा हैं। अब इसी कड़ी में अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा वार किया और कई सवाल भी दागे।
डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार से पूछे ये सवाल
डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, भाजपा सरकार मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ भयानक अपराध करने वालों के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन क्यों नहीं कर रही है? महिलाओं के खिलाफ होने वाले सभी अपराधों पर बीजेपी सरकार मूकदर्शक क्यों बनी हुई है? भारत की महिलाओं के प्रति भाजपा की क्या मानसिकता है? ज्यादातर अहम मुद्दों पर सरकार चुप क्यों है?इस तरह की घटनाओं से देश की बेइज्जती होती है - पीएम
आपको बता दें कि, मणिपुर में महिलाओं के साथ यौन हिंसा मामले में पुलिस अब तक सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। वहीं कल सांसद का सत्र शुरु हाने से पहले पीएम मोदी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही था। पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, इस तरह की घटनाओं से देश की बेइज्जती होती है। वहीं, मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने दोषियों को मृत्यु दंड दिलाने तक की बात कही है।ये भी पढ़ें
Modi Surname Case में आज सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला, राहुल गांधी 2031 तक चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं?