


फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर आ रही है। मिर्जापुर के अभिनेता शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का निधन हो गया है। शाहनवाज प्रधान ने 56 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहनवाज प्रधान एक अवॉर्ड शो में शामिल हुए थे, जिसके दौरान उन्हें सीने में तकलीफ महसूस हुई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्हे बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज की मौत की खबर आने के बाद से ही उनके फैंस और मशहूर हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे।
अवॉर्ड शो के दौरान सीने मे उठा था दर्द
शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का अंतिम संस्कार आज, 18 फरवरी को किया जाएगा। शाहनवाज प्रधान एक अवॉर्ड शो में शामिल होने पहुंचे थे, तभी उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत बॉम्बे के अंधेरी में 'कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी' अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस शो में और भी कई सेलेब्रिटीज मौजूद थे।
'मिर्जापुर 3' में आएंगे नजर
आपको बता दें कि शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) 1980 के दशक के मशहूर अभिनेता थे। शाहनवाज अपने पूरे करियर में कई टीवी एपिसोड और फिल्मों में काम कर चुके हैं। शाहनवाज ओटीटी क्षेत्र में शानदार काम कर रहे थे। अमेजन प्राइम की सीरीज 'मिर्जापुर' में भी उनकी ऐक्टिंग को बेहद पसंद किया गया है। 'मिर्जापुर' में शाहनवाज ने स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) और गोलू (श्वेता) के पिता का किरदार निभाया था। लगभग उसी समय शाहनवाज ने हाल ही में 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग पूरी की थी।
जल्द शुरू होगा कंगना को ये शो! जेल में नजर आएंगे बिग बॉस के 16 के ये कंटेस्टेंट