


कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय के सफेद बनारसी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी खूबसूरती और स्टाइल को देखकर हर कोई दंग रह गया था। अब एक लड़की ने इस आइकॉनिक लुक को हूबहू कॉपी कर सबको चौंका दिया है। कई लोग उन्हें देखकर ऐश्वर्या राय समझ बैठते हैं, तो किसी ने कहा कि यह उनकी छोटी बहन लगती है।
इस लड़की का नाम मोनिका मिश्रा है, जिसे राहिल मेकओवर्स ने पूरी तरह से ऐश्वर्या जैसा लुक दिया है। सफेद साड़ी से लेकर गहने और मेकअप तक सब कुछ ऐश्वर्या के जैसा रखा गया है। मोनिका की इस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
ऐश्वर्या राय का कान्स लुक
ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई सफेद बनारसी साड़ी पहनी थी, जिस पर असली चांदी की जरी का खूबसूरत काम था। उन्होंने शीयर वाइट दुपट्टा साइड से ट्रेल की तरह पहना था, जिसमें सोने-चांदी की जरदोजी थी। उनका ब्लाउज फुल स्लीव्स वाला था और पल्लू ओपन रखा गया था, जिससे उनका लुक बेहद ग्रेसफुल और भव्य नजर आया था।
गहनों की भी हुई कॉपी
मोनिका ने भी जूलरी में ऐश्वर्या जैसा सेट पहना है। जहां ऐश्वर्या ने मोजाम्बिक रूबी और अनकट डायमंड का नेकलेस पहना था, वहीं मोनिका ने रूबी और डायमंड का लेयरिंग नेकलेस और चोकर सेट पहना। साथ ही उन्होंने रिंग्स भी पहनी हैं, जो उनके लुक को और निखार रही हैं।