सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
जबलपुर में जनदर्शन यात्रा से पहले सीएम पाटन विधानसभा के गुबरा गांव पहुंचे।यहां लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।इस अवसर पर उन्होंने बहनों से राखी बंधवाई और कहा कि उन्हें इस राखी के धागे की कसम है,जब तक वह बहनों को सम्मान का जीवन नहीं दिलवा देंगे तब तक काम करते रहेंगे।
Ramakant Shukla
Created AT: 25 अगस्त 2023
5744
0
जबलपुर में जनदर्शन यात्रा से पहले सीएम पाटन विधानसभा के गुबरा गांव पहुंचे।यहां लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।इस अवसर पर उन्होंने बहनों से राखी बंधवाई और कहा कि उन्हें इस राखी के धागे की कसम है,जब तक वह बहनों को सम्मान का जीवन नहीं दिलवा देंगे तब तक काम करते रहेंगे।
आगे सीएम शिवराज ने कहा कि यदि कांग्रेस आई तो कई योजनाएं बंद हो जाएगी।इससे पहले भी जब कांग्रेस की सरकार आई थी, तब उन्होंने कन्यादान योजना का पैसा नहीं दिया था।
कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील
इसके अलावा सीएम शिवराज ने जन आवास योजना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान नहीं मिल पा रहे थे।उन्हें सीएम जन आवास योजना के तहत मकान दिलाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कटंगी और पौड़ी को तहसील बनाने की घोषणा की।उनका कहना है कि जल्द ही इन दोनों ही तहसीलों को बनाने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।ये भी पढ़ें
BJP जनदर्शन नहीं, सौदा यात्रा निकाल रही, इसके सौदागर खुद सीएम हैं - पीसीसी चीफ कमलनाथ