BJP जनदर्शन नहीं, सौदा यात्रा निकाल रही, इसके सौदागर खुद सीएम हैं - पीसीसी चीफ कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दावा किया है कि, अबकी बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 25 अगस्त 2023
8276
0
एमपी में चुनावी सरगर्मी तेज है। इसी क्रम में आज पीसीसी चीफ कमलनाथ मुरैना के अंबाह पहुंचे। यहां पर उन्होंने विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी जनदर्शन यात्रा निकाल रही है, लेकिन यह जनदर्शन यात्रा नहीं है, बल्कि जन सौदा यात्रा है और इसके सौदागर खुद सीएम हैं।
आज मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, आज मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। बीजेपी की गुमराह और कलाकार की राजनीति से आपको सावधान रहना है। कमलनाथ ने इस दौरान यह भी दावा किया है कि, अबकी बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके अलावा पांढुर्णा को जिला बनाने को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान यह घोषणा 10 साल से कर रहे हैं, लेकिन जब-जब चुनाव आते हैं। पांढुर्णा और छिंदवाड़ा की जनता इनको नकारती है।शिवराज सरकार सौदे की राजनीति से बनी है
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, मुरैना से बड़े-बड़े नेता हुए, लेकिन मुरैना की काफी उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि, आज बीजेपी जन दर्शन यात्रा निकाल रही है। यह जन दर्शन यात्रा नहीं “जन– सौदा” यात्रा है, जो सरकार सौदे की राजनीति से बनी है, उनके दिल में उनके नजरिए में उनकी कार्यशैली में सिर्फ सौदा ही है। इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि, बिकाऊ लोगों ने सरकार बनाने के लिए स्वंय का सौदा किया। जनमत का अपमान करके जनता के साथ कुठाराघात किया है।ये भी पढ़ें
Rajasthan News: आरक्षण की मांग को लेकर बांसवाड़ा में तनाव, पूरे जिले में धारा-144 लागू