Rajasthan News: आरक्षण की मांग को लेकर बांसवाड़ा में तनाव, पूरे जिले में धारा-144 लागू
आरक्षण की मांग को लेकर बांसवाड़ा में तनाव जैसा (Rajasthan News) माहौल है। इसे देखते हुए वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की हैं।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 25 अगस्त 2023
8285
0
...
Jaipur: आरक्षण की मांग को लेकर बांसवाड़ा में तनाव जैसा (Rajasthan News) माहौल है। इसे देखते हुए वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की हैं। यहीं नहीं, गुजरात के दाहोद जाने वाले हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। चौकाने वाली बात तो यह की बांसवाड़ा एसपी और कलेक्टर ने गत देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस तक बुलाई। इन हालातों का कारण है आदिवासी आरक्षण मंच मिशन के 73 केंद्रीय संघर्ष समिति की तरफ से 25 अगस्त को हाइवे जाम की चेतावनी। समिति की मांग आरक्षण को लेकर है। इसके लिए गत दिनों एक कार्यक्रम में 25 अगस्त को हाईवे जाम की चेतावनी जारी की गई थी।

आदिवासी आरक्षण मंच मिशन ने दी थी चेतवानी

दरअसल समिति ने तीन दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कार्यक्रम भी हुआ था। इसमें मांगे रखी गई थी कि अनुसूचित क्षेत्र ने स्थानीय और अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती और पदोन्नति और शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के जनजातीय वर्ग को जनसंख्या में अनुपात में 70.42 फीसदी आरक्षण दिया जाए। इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं प्रोफेसर कमलकांत कटारा, उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो गुजरात जाने वाले दाहोद हाइवे को जाम किया जाएगा। इसके बाद से इसकी काफी चर्चाएं चल रही थी और पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ था।

एक दिन पहले पुलिस आई एक्शन मोड ने

25 अगस्त को दाहोद हाइवे जाम करने की चेतावनी (Rajasthan News) पर एक दिन पहले बांसवाड़ा पुलिस एक्शन मोड पर आ गई। आंदोलन की अगुवाई कर रहे कमलकांत कटारा को प्रिवेंटिव एक्शन में गिरफ्तार किया गया। वहीं कई लोगों को पाबंद किया गया। यही नहीं सभी थानों को अलर्ट मोड पर रख गया और हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.इसके अलावा रिजर्व में भी कई टुकड़ियां रखीं। वहीं कलेक्टर ने दो माह तक धारा 144 लागू करने की घोषणा की गई। पुलिस के इस एक्शन के बाद अभी तक हालत शांत हैं। हाईवे पर कोई प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचा है।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह और कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा (Rajasthan News) ने देर रात प्रेस कांफ्रेंस बुलाई.एसपी अभिजीत ने बताया कि कमलकांत कटारा ने गत दिनों प्रेस कान्फ्रेस की थी। उसमें अपनी मांगों को लेकर हाईवे जाम और महापड़ाव की कहा था। इसको लेकर कमलकांत कटारा को समझाइश की लेकिन वह नहीं माने। फिर प्रिवेंटिव एक्शन के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 170 लोगों को पाबंद भी किया गया है। हाइवे खुला है और कोई भी आ जा सकता है। लेकिन जो भी कानून हाथ में लेगा उस पर कार्यवाही होगी। कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में त्योहार है, बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए दो माह के लिए धारा 144 लागू की गई है।अक्टूबर तक लागू रहेगी। धार्मिक आयोजन को परमिशन मिलेगी।
ये भी पढ़ें
Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- चीन मुद्दे पर पीएम नहीं बोल रहे सच
...

Rajasthan

See all →
Ramakant Shukla
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
जयपुर में नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।
25 views • 2025-04-13
Sanjay Purohit
विदेशी लड़कियों का होली पर देसी अंदाज हुआ वायरल
होली का त्यौहार पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है और इसे मनाने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक धार्मिक नगरी पुष्कर पहुंचते हैं। राजस्थान के पुष्कर में होली का जश्न दुनियाभर में मशहूर है।
152 views • 2025-03-15
Ramakant Shukla
राजस्थान में 32 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को एक 5 साल का बच्चा 32 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया. घटना दोपहर करीब 1:15 बजे की है, जब प्रहलाद नाम का बच्चा खेत में खेल रहा था. खेलते समय वह एक पत्थर की स्लैब पर बैठा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से बोरवेल में गिर गया. उस वक्त उसके माता-पिता खेत के दूसरी तरफ काम में व्यस्त थे.
289 views • 2025-02-24
Ramakant Shukla
मुफ्त बिजली 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट, साथ में फ्री सोलर... राजस्थान बजट में बड़े ऐलान
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश कर रही है. इस बजट में पेयजल, सोलर, बिजली, रूरल डेवलपमेंट और सड़कों की कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है. दीया कुमार ने बजट पढ़ते हुए मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि सीएम जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, एक हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाएंगे. उन्होंने मुफ्त बिजली यूनिट को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान किया है.
376 views • 2025-02-19
payal trivedi
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बनेगी 1500KM लंबी सड़क, राजस्थान-पंजाब में सेना को गाड़ी से गश्त करना आसान होगा
राजस्थान-पंजाब से लगते भारत-पाक बॉर्डर से अब पड़ोसी देश पाकिस्तान पर नजर रखना आसान होगा। गश्त करते जवानों के पैर अब रेत-मिट्‌टी में नहीं धंसेंगे।
381 views • 2025-02-10
Durgesh Vishwakarma
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा - जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही बीजेपी सरकार
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिले तथा वरिष्ठ विधायकों के अनुभव का उपयोग करते हुए सदन की स्वस्थ परम्पराएं कायम रखी जाए।
185 views • 2025-01-31
payal trivedi
लिव इन में रहने वाले कपल के लिए Rajasthan HighCourt का बड़ा आदेश, कही ये बड़ी बात
राजस्थान हाई कोर्ट ने लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल के लिए सरकार को एक आदेश दिया है। राजस्थान हाई कोर्ट की एक पीठ ने राज्य सरकार को लिव-इन रिलेशनशिप को रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च करने का निर्देश दिया है।
203 views • 2025-01-30
Ramakant Shukla
भजनलाल सरकार ने 9 नए जिले किए रद्द, तीनों संभाग भी निरस्त
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे.
8380 views • 2024-12-28
Ramakant Shukla
भजनलाल सरकार ने 9 नए जिले किए रद्द, तीनों संभाग भी निरस्त
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे.
7789 views • 2024-12-28
Sanjay Purohit
अजमेर दरगाह इलाके में चला बुलडोजर तो मच गया हाहाकार
ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले दरगाह क्षेत्र में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। दरगाह थाना पुलिस के सहयोग से अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट सहित अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया।
6573 views • 2024-12-26
...