


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने झालावाड़ स्कूल भवन हादसे का ज़िक्र करते हुए प्रदेश के जर्जर स्कूल भवनों के सुधार और संसाधन आवंटन पर सरकार की प्राथमिकताएं पीएम मोदी के समक्ष रखीं।
राजनीतिक संदर्भ में विशेष महत्व
यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब ठीक एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पीएम मोदी से मिली थीं। ऐसे में राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को भाजपा के आंतरिक समीकरण और भविष्य की रणनीतियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भी मुलाकात की। इन बैठकों में मनरेगा की लंबित राशि, पीएम आवास योजना, जयपुर मेट्रो फेज-2, सौर ऊर्जा परियोजनाएं और जल जीवन मिशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। कृषि मंत्री ने मनरेगा के 4,384 करोड़ रुपये जारी करने और 7.46 लाख नए ग्रामीण आवास स्वीकृत करने का भरोसा दिया है।