


राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्कूल की छत अचानक गिर गई, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य बच्चे मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद 17 बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक टूट गई, जिससे क्लास में पढ़ रहे छात्र मलबे के नीचे आ गए। जानकारी के अनुसार, कक्षा में लगभग 60 बच्चे मौजूद थे, जिनमें से करीब 25 बच्चों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है।
स्कूल की छत गिरने के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और मलबे में दबे बच्चों को निकालने की कोशिश की गई। छत गिरने के बाद मलबे को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे पूरा स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया हो।
झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 17 अन्य घायल हुए हैं। उनमें से 10 बच्चों को गंभीर हालत में झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।