


राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसके साथ दीवार भी ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि स्कूल की छत गिरने से कई छात्रों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी मौके के लिए रवाना हो गए।
प्रशासन और स्थानीय लोग जुटे राहत कार्य में
मौके पर जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। घायलों को मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) भेजा गया है। स्थानीय ग्रामीण भी प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
20 से अधिक बच्चे घायल
हादसे के समय स्कूल में दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छत अचानक भरभराकर गिरी, जिससे 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।