


जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ICU वार्ड में सोमवार रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 6 गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत हो गई है। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी, जो अचानक पूरे ICU में तेजी से फैल गई।
डॉ. धाकड़ के अनुसार ICU में भर्ती मरीज बेहद गंभीर हालत में थे, जिनमें से अधिकतर कोमा में थे और उनका सर्वाइवल रिफ्लेक्स भी बहुत कमजोर था। इन मरीजों को लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता होती है। आग लगने के दौरान निकलने वाली जहरीली गैसों के चलते स्थिति और भी खराब हो गई। मरीजों को सपोर्ट सिस्टम के साथ दूसरे ICU में शिफ्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उनकी हालत बिगड़ चुकी थी।
शिफ्टिंग के दौरान बिगड़ी मरीजों की हालत
गंभीर मरीजों को नीचे फ्लोर पर स्थित ICU में शिफ्ट किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सभी 6 मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी।
दमकल की 12 गाड़ियों ने दो घंटे में पाया आग पर काबू
शुरुआत में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था, लेकिन बाद में शॉर्ट सर्किट की पुष्टि हुई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों को बुलाया गया, जिन्होंने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। जिस ICU में आग लगी थी, वहां 6 मरीज भर्ती थे, जिनकी सभी की मौत हो गई।
सीएम भजनलाल शर्मा ने अस्पताल का किया निरीक्षण
हादसे की सूचना मिलते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और विधायक अस्पताल पहुंचे।