बॉलीवुड की शान रहे एक्टर धर्मेंद्र के निधन से उनके फैन्स को गहरा दुख लगा है. लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके ही-मैन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. इन्हीं में से धर्मेंद्र के एक फैन हैं, राजस्थान के प्रीतम कुमार सुथार. 63 साल के प्रीतम की दीवानगी धर्मेंद्र के लिए इतनी थी कि उन्होंने अपने फोटो स्टूडियो का नाम भी फेवरिट एक्टर के नाम पर रखा है.
पूरे स्टूडियो में अधिकांश धर्मेंद्र की फोटो ही देखने को मिलती है. इसके अलावा प्रीतम सुथार, धर्मेंद्र को भगवान मानते थे और उनकी पूजा और आरती भी करते थे. धर्मेंद्र के इस फैन ने अपने घर में उनका मंदिर बना रखा है. धर्मेंद्र अपने इस फैन से खास जुड़ाव रखते थे. धर्मेंद्र इस फैन को अपने घर के फंक्शंस में भी बुलाते थे.
धर्मेंद्र ने लगा लिया था फैन को गले
बीकानेर के 63 वर्षीय प्रीतम कुमार सुथार बताते हैं- 1979 में फिल्म रजिया सुल्तान की शूटिंग के दौरान पहली बार धर्मेंद्र से मुलाकात हुई. इसके बाद हर साल उनके जन्मदिन पर मुंबई जाना परंपरा बन गई. 1985 में सुथार ने धर्मेंद्र कलर लैब की शुरुआत की. 8 दिसंबर 2010 को धर्मेंद्र का 75वां जन्मदिन, फिल्मों के 50 वर्ष और लैब के 25 वर्ष पूरे होने पर सुथार ने बीकानेर से मुंबई तक 1300 किमी साइकिल यात्रा कर अनोखे अंदाज में मनाया. प्रीतम ने कहा कि जैसे ही मैं मुंबई पहुंचा, धर्मेंद्र ने मुझे गले लगा लिया. उनकी आंखों में आंसू भी थे. तब उन्होंने कहा था कि मैं इस प्यार को शब्द नहीं दे सकता.