अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को थिएटर में 10 दिन गुजर चुके हैं। प्यार और उम्र के बीच बड़े फासलों में गुथी हुई ये कहानी कॉमेडी, इमोशन और एंटरटेनमेंट के तड़के के साथ परोसी गई है। फिल्म 'दे दे प्यार दे 2', जो साल 2019 में आई 'दे दे प्यार दे' की सीक्वल है जिसमें फर्स्ट हाफ लोगों को गुदगुदा रही वहीं बाद में ये रास्ते से भटकती भी दिखती है। इसके अलावा इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' भी पिछले काफी समय से आखिरी सांसें गिनती दिख रही है।
अजय देवगन,रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर माधवन, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता, जावेद जाफरी,मीजान जाफरी की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 52 साल के तलाकशुदा एनआरआई इन्वेस्टर आशीष मेहरा (अजय देवगन) की कहानी है, जिससे 27 साल की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) को प्यार हो जाता है। इस रिश्ते के लिए अपने माता-पिता और परिवार को मनाना एक टेढ़ी खीर है आयशा के लिए जहां उसका होनेवाला पति उसके पिता की उम्र के बराबर है। आयशा के मम्मी-पापा अपने इस हमउम्र दामाद के लिए वास्तव में क्या सोचते हैं, रिश्ते का ये ख्वाब आयशा के लिए कौन सी नई आफत लेकर आता है, फिल्म इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।