रूस से देश लाया गया भारतीय छात्र अजीत का शव, अलवर में हुआ अंतिम संस्कार
रूस में पढ़ाई कर रहे राजस्थान के अलवर जिले के छात्र अजीत चौधरी का शव आज सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया है। अजीत पिछले महीने 19 अक्तूबर से लापता थे और उनका शव 6 नवंबर को रूस के उफा शहर में व्हाइट रिवर के पास एक बांध में मिला था।
Sanjay Purohit
Created AT: 17 नवंबर 2025
163
0
रूस में लापता हुए राजस्थान के अलवर जिले के 22 वर्षीय मेडिकल छात्र अजीत चौधरी का शव सोमवार सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया। उनके गांव कफनवाड़ा में मातम पसरा रहा, जहां परिवार और ग्रामीण युवा छात्र को अंतिम विदाई देने के लिए जुटे।
करीब दो हफ्ते से लापता था भारतीय छात्र
अजीत चौधरी रूस के उफा शहर के बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। वे 19 अक्तूबर से लापता थे। करीब दो हफ्ते बाद, 6 नवंबर को उनका शव व्हाइट रिवर के पास एक बांध में मिला। छात्र के मौत की खबर मिलते ही परिवार पर मानो आसमान टूट पड़ा।
पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार
परिजन भंवर सिंह ने बताया कि रूस में एक बार पोस्टमॉर्टम किया गया था। भारत पहुंचने के बाद सोमवार को अलवर के जिला अस्पताल में दोबारा पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव को गांव ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम