 
      
       
           
      
    
    
    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विमान की गुरुवार दोपहर को भूटान जाते समय आपात लैंडिंग करानी पड़ी। वित्त मंत्री नई दिल्ली से भूटान की राजधानी थिम्फू के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन रास्ते में तेज बारिश और वायुमंडलीय दबाव में अचानक आई गिरावट के कारण पायलट ने सुरक्षा के मद्देनज़र विमान को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतार दिया।
स्रोतों के अनुसार, यह निर्णय सावधानी और सुरक्षा मानकों के तहत लिया गया। विमान सुरक्षित लैंड हुआ और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। वर्तमान में वित्त मंत्री सिलीगुड़ी में रात भर रुकेंगी और शुक्रवार सुबह मौसम सामान्य रहने पर दोबारा भूटान के लिए रवाना होंगी।
खराब मौसम बना वजह
पूर्वोत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्रों में बीते दो दिनों से लगातार भारी वर्षा, बादल छाए रहने और कम वायुदाब (low pressure zone) की स्थिति बनी हुई है। इस कारण कई विमानों की उड़ानें या तो डायवर्ट करनी पड़ीं या रद्द करनी पड़ीं। भूटान की राजधानी थिम्फू के पारो एयरपोर्ट पर भी गुरुवार दोपहर दृश्यता बेहद कम थी, जिससे विमान लैंडिंग करना जोखिम भरा हो गया था।
भूटान यात्रा का उद्देश्य
निर्मला सीतारमण की यह यात्रा 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक निर्धारित थी। वह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। भूटान के साथ भारत के आर्थिक, वित्तीय और विकासात्मक संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
 
            
            
            
            
            
         
           
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
           
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
        