- एक फीचर ब्लर टूल है
- एक सीमित हिस्से को धुंधला करने के काम आता
- व्हाट्ऐप के इन-ऐप इमेज एडिटर में पाया जाता है
व्हाट्सऐप के कई ऐसे फीचर है जो बस एक निश्चत प्लेफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इनमें से एक फीचर ब्लर टूल है। जैसा कि नाम से ही लग रहा है। ब्लर टूल आईफोन यूजर्स को पूरी फोटो या फोटो के एक सीमित हिस्से को धुंधला करने के काम आता है। जिसे वो फोटो शेयर करने से पहले रिवील नहीं करना चाहते हैं। ब्लर टूल को व्हाट्ऐप के इन-ऐप इमेज एडिटर में पाया जाता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने एप्पल आईफोन पर व्हाट्सऐप के ब्लर टूल का यूज कैसे करें, तो ये स्टेप फॉलो करें।
व्हाट्सऐप पर ब्लर टूल कैसे यूज करें
- सबसे पहेल आईफोन पर व्हाट्सऐप ओपन करें।
- पर्सनल चैट या ग्रुप चैट पर टैप करें जहां आप फोटो शेयर करना चाहते हैं। अग आपको स्टेटस पर फोटो शेयर करना है तो, नीचे लेफ्ट कॉर्नर पर स्टेटस पर टैप करें।
- अब अपने कैमरा आइकन पर टैप करें।
- अब बॉटम में लेफ्ट कॉर्नर पर आ रहे गैलरी के आइकन पर टैप करें।
- अब जाकर उस इमेज को सिलेक्ट करें जिसे आप शायर करना चाहते हैं।
- उस सेक्शन में जहां आप पेंसिल कलर चुनते है, ग्रे रंग के ठीक ऊपर सफेद-नीला चेक ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- अब उस पेंसिल को उस जगह लेकर जाएं जिस एरिया को आप ब्लर करान चाहते है।
- अब सेंड आइकन पर टैप करें।
ये भी पढ़े-
भोपाल में 12 से 14 साल तक के बच्चों को लगेगा कोरोनारोधी टीका
एक नया बीटा अपडेट जारी करना शुरु कर दिया
वैसे व्हाट्सऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी फीचर को रोल आउट करने की प्लानिंग कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया बीटा अपडेट जारी करना शुरु कर दिया है। अपडेट ऐप के वर्जन को 2.22.7.1 तक लाता है। नए वर्जन के साथ प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नई पेंसिल के अलावा ब्लर टूल को टेस्ट शुरु कर दिया है।