ऐपल ने अपने आईफोन यूजर्स को साफ-साफ कहा है कि गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल बंद कर दें। कंपनी का कहना है कि क्रोम आपकी प्राइवेसी की रक्षा नहीं करता, जबकि उसका अपना सफारी ब्राउजर पूरी तरह आपकी प्राइवेसी बचाता है। अब ऐपल ने अपनी चेतावनी में 'फिंगरप्रिंटिंग' नाम की गुप्त तकनीक को भी शामिल किया है।
फिंगरप्रिंटिंग क्या है?
फोर्ब्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि फिंगरप्रिंटिंग एक ऐसी ट्रैकिंग तरीका है जिसमें आपके फोन की छोटी-छोटी बातें, जैसे- स्क्रीन साइज, फॉन्ट, बैटरी लेवल जैसी चीजें इकट्ठा करके आपकी एक अलग पहचान बनाई जाती है। इसे बंद नहीं किया जा सकता और कुकीज की तरह इसका ऑप्ट-आउट भी नहीं होता। इस साल गूगल ने इस तकनीक पर लगी अपनी रोक हटा ली, इसलिए यह फिर से बढ़ रही है।
सफारी आपको कैसे बचाता है?
ऐपल का कहना है कि सफारी आपके फोन की असली जानकारी छुपा देता है और एक साधारण रूप दिखाता है। इससे लाखों फोन एक जैसे लगते हैं और ट्रैकर को पता नहीं चलता कि आप कौन हैं। सफारी में एआई की मदद से भी ट्रैकिंग रोकी जाती है, प्राइवेट ब्राउजिंग पूरी तरह निजी रहती है और लोकेशन भी नहीं ली जाती। ऐपल का दावा है कि क्रोम इन सब मामलों में फेल है।
क्रोम को सबसे अधिक लोग यूज करते हैं
दुनिया में 3 अरब से ज्यादा लोग क्रोम इस्तेमाल करते हैं। बार-बार चेतावनी आने के बावजूद लोग इसे पसंद करते हैं। अगर आप जानबूझकर क्रोम या गूगल ऐप यूज करना चाहते हैं तो यह आपका अपना फैसला है, लेकिन पहले अच्छी तरह समझ लें कि आपकी निजता का क्या होगा।