प्रीति अपनी प्रीत में काट देती थी गांव भर की बिजली, लेकिन संजय की दृष्टि ने पकड़ा तब जाकर असली बात पता चली !
प्रेम मनुष्य के लिए पहली और आखिरी ज़रुरत है इसके अतिरिक्त दुनियां की तमाम उपलब्धियां और नश्वर लोभ-लाभों और इक्षाओं के बाद समय की छलनी से छनकर अगर कुछ बचा रहता है तो वो प्रेम ही है और इसके उदाहरण समाज शुरू से देता आया है फिर चाहे वो बाबा तुलसीदास का मां रत्नावली से मिलने जाने के लिए उफनती नदी पार करना हो या बाद में फिल्मों में नायिका का नायक के लिए सात समंदर पार करके उसके पीछे-पीछे पहुंचना हो सब प्रेम में धुत और अपने प्रेमी से मुग्ध होकर ऐसा करते आए हैं ! और अब ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के बेतिया में !


Raaj Sharma
Created AT: 23 जुलाई 2023
8144
0

आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला ?
विस्तार –
दरअसल मामला बिहार के बेतिया नगर का है जहां रहने वाली प्रीति पास के गांव में रहने वाले अपने प्रेमी से रात के अंधेरे में मिलने के लिए पूरे गांव की पॉवर सप्लाई काट दिया करती थी और ये सिलसिला कुछ महीनों से चल रहा था लेकिन जैसे ही मानसून ने दस्तक दी तो उसके बाद मौसम में बारिश के अलावा उमस भी साथ आ गई और रात को बिना बिजली पंखे के लोगों का रात काटना मुश्किल हो गया !
लोगों ने जब इस बात की शिकायत विधुत विभाग में की तो पता चला कि यहां से तो सब ठीक-ठाक है और रात को मीटर चालू ही रहता है, अब इस बात को लेकर गांव वालों में असमंजस का माहौल बन गया कि आखिर बात क्या है लेकिन तभी गांव के कुछ कर्मठ और जुझारू युवाओं ने गांव पर आई इस बिजली समस्या का जिम्मा अपने हिस्से लिया और लग गए तहकीकात में और उन्हीं में से एक संजय ने एक रात अपने बगीचे में प्रीति और उसके प्रेमी को देखा और पूछताछ की कि वो लड़का कौन है ?
और शक की बुनियाद पर की गई पूछताछ में पता चला कि प्रीति के साथ जो है वो प्रीति का प्रेमी है जोकि बगल के गांव का लड़का है और इसी से मिलने के लिए प्रीति रोज़ रात को पूरे गांव की पॉवर सप्लाई काट देती थी, बस इतना पता चलने के बाद गांव वालों ने अपने अस्थायी दामाद की शारीरिक खातिरदारी की जिसके बाद अस्पताल में मल्लम-पट्टी करवाना ज़रूरी हो गया और साथ ही गांव वालों को रात की उमस से कूलर, पंखों के सहारे थोड़ी राहत मिली !
ये भी पढ़ें
डिंपल यादव ने मणिपुर कांड पर केंद्र सरकार से पूछे कई सवाल !