प्रीति अपनी प्रीत में काट देती थी गांव भर की बिजली, लेकिन संजय की दृष्टि ने पकड़ा तब जाकर असली बात पता चली !
प्रेम मनुष्य के लिए पहली और आखिरी ज़रुरत है इसके अतिरिक्त दुनियां की तमाम उपलब्धियां और नश्वर लोभ-लाभों और इक्षाओं के बाद समय की छलनी से छनकर अगर कुछ बचा रहता है तो वो प्रेम ही है और इसके उदाहरण समाज शुरू से देता आया है फिर चाहे वो बाबा तुलसीदास का मां रत्नावली से मिलने जाने के लिए उफनती नदी पार करना हो या बाद में फिल्मों में नायिका का नायक के लिए सात समंदर पार करके उसके पीछे-पीछे पहुंचना हो सब प्रेम में धुत और अपने प्रेमी से मुग्ध होकर ऐसा करते आए हैं ! और अब ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के बेतिया में !
Img Banner
profile
Raaj Sharma
Created AT: 23 जुलाई 2023
8145
0
...
आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला ?

विस्तार –

दरअसल मामला बिहार के बेतिया नगर का है जहां रहने वाली प्रीति पास के गांव में रहने वाले अपने प्रेमी से रात के अंधेरे में मिलने के लिए पूरे गांव की पॉवर सप्लाई काट दिया करती थी और ये सिलसिला कुछ महीनों से चल रहा था लेकिन जैसे ही मानसून ने दस्तक दी तो उसके बाद मौसम में बारिश के अलावा उमस भी साथ आ गई और रात को बिना बिजली पंखे के लोगों का रात काटना मुश्किल हो गया !
लोगों ने जब इस बात की शिकायत विधुत विभाग में की तो पता चला कि यहां से तो सब ठीक-ठाक है और रात को मीटर चालू ही रहता है, अब इस बात को लेकर गांव वालों में असमंजस का माहौल बन गया कि आखिर बात क्या है लेकिन तभी गांव के कुछ कर्मठ और जुझारू युवाओं ने गांव पर आई इस बिजली समस्या का जिम्मा अपने हिस्से लिया और लग गए तहकीकात में और उन्हीं में से एक संजय ने एक रात अपने बगीचे में प्रीति और उसके प्रेमी को देखा और पूछताछ की कि वो लड़का कौन है ?
और शक की बुनियाद पर की गई पूछताछ में पता चला कि प्रीति के साथ जो है वो प्रीति का प्रेमी है जोकि बगल के गांव का लड़का है और इसी से मिलने के लिए प्रीति रोज़ रात को पूरे गांव की पॉवर सप्लाई काट देती थी, बस इतना पता चलने के बाद गांव वालों ने अपने अस्थायी दामाद की शारीरिक खातिरदारी की जिसके बाद अस्पताल में मल्लम-पट्टी करवाना ज़रूरी हो गया और साथ ही गांव वालों को रात की उमस से कूलर, पंखों के सहारे थोड़ी राहत मिली !

Read More: ‘MP अजब है, सबसे गजब है’ को सिद्ध करते हुए बैतूल के आदित्य पंचोली ने 14.12 सेकेंड में साफा बांधकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा कर अजब-गजब रिकॉर्ड बना दिया !

ये भी पढ़ें
डिंपल यादव ने मणिपुर कांड पर केंद्र सरकार से पूछे कई सवाल !
...

Trending

See all →
Sanjay Purohit
MP में विश्व का पहला भाई-बहन प्रेम मंदिर, सिर्फ रक्षाबंधन के दिन खुलते है पट
धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित विश्व का प्रथम भाई-बहन प्रेम मंदिर रक्षाबंधन पर विशेष रूप से खुलता है, जहां शुभ-लाभ और मां संतोषी के अनोखे संबंध का पूजन होता है।
113 views • 2025-08-08
Sanjay Purohit
शादीशुदा मर्द को जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए मजबूर करना महिला को पड़ा भारी
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने एक अनोखे मामले में सख्त फैसला सुनाते हुए एक शादीशुदा महिला को एक पुरुष और उसके परिवार का पीछा करने, परेशान करने और उनसे किसी भी तरह का संपर्क करने से रोक लगा दिया है। यह मामला तब सामने आया जब एक शादीशुदा पुरुष ने कोर्ट में याचिका दायर कर महिला के उत्पीड़न और धमकियों से सुरक्षा की गुहार लगाई।
153 views • 2025-07-31
Sanjay Purohit
युद्ध के मैदान में उतरेंगे 'कंट्रोल्ड कॉकरोच', जर्मनी कर रहा है अनोखा अविष्कार
ड्रोन के बाद अब कॉकरोच भी युद्ध के हथियार बनने वाले हैं। जी हाँ, यह सुनकर अजीब लग सकता है, लेकिन जर्मनी ने एक अनोखी योजना बनाई है जिसके तहत जासूसी करने वाले कॉकरोच और मानव रहित AI-आधारित हथियार तैयार किए जा रहे हैं।
156 views • 2025-07-24
Sanjay Purohit
शराब सिर्फ कांच में ही क्यों पी जाती है? साइंस में छिपा है इसका राज!
आपने कभी गौर किया है कि चाहे किसी महंगे बार की बात हो या किसी निजी पार्टी की-शराब हमेशा कांच के गिलास में ही सर्व की जाती है। क्या ये सिर्फ दिखावे की बात है या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक कारण भी छुपे हैं?
188 views • 2025-07-21
Sanjay Purohit
एक दुल्हन, दो दूल्हे: हिमाचल में धूमधाम से निभी अनोखी विवाह परंपरा
सिरमौर जिले के शिलाई व चौहानों के कुन्हाट गाँव में हाल ही में एक ऐसी प्राचीन एवं रोमांचक परंपरा का भव्य आयोजन हुआ, जिसने सभी की धड़कनें तेज कर दीं। प्रदीप नेगी व उनके छोटे भाई कपिल नेगी ने जीवन-संगिनी सुनीता चौहान के साथ एकल नहीं, बल्कि संयुक्त विवाह बंधन निभाया—एक दुल्हन, दो दूल्हे की सदियों पुरानी हाटी सभ्यता की अनुपम मिसाल।
266 views • 2025-07-19
Sanjay Purohit
समोसा-जलेबी जैसे फूड के लिए लगेगी सिगरेट जैसी खतरनाक चेतावनी, मोटापे से कैंसर तक का खतरा
खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए बहुत बुरी खबर है कि अब उन्हें अपनी मनपसंदीदा चीज खाते हुए उसके खतरे भी साफ साफ दिखते रहेंगे। सरकार ने फैसला लिया है कि खाने की कुछ चीजों के लिए सार्वजनिक जगहों पर ऑयल और शुगर बोर्ड लगाए जाएंगे।
215 views • 2025-07-15
Sanjay Purohit
शादी के बाद आया चक्कर, सुहागरात पर दूल्हा ले आया प्रेग्नेंसी टेस्ट किट; भड़की दुल्हन
उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के एक गांव में एक नई नवेली दुल्हन को सुहागरात के दिन ऐसी बात का सामना करना पड़ा कि माहौल तनावपूर्ण हो गया। दरअसल, दूल्हे ने अपनी पत्नी को शादी की पहली रात ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किट थमा दी, जिससे दुल्हन बुरी तरह नाराज हो गई।
255 views • 2025-07-14
Sanjay Purohit
वॉट्सऐप के जरिए चल रहा था घिनौना काम, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एनर्जी पार्क रोड नंबर 5 में किराए के मकान में चल रहे इस गैरकानूनी धंधे का भंडाफोड़ गुरुवार को हुआ।
214 views • 2025-07-04
Sanjay Purohit
सुहागरात मनाने बेडरूम में गया दूल्हा, वार्निंग सुन बिस्तर पर ही लगा कांपने
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे के साथ कुछ ऐसा किया कि उसे भी राजा रघुवंशी मर्डर केस याद आ गया। सुहागरात में दुल्हन ने अपने दूल्हे को चाकू दिखाकर धमकी दी कि अगर उसने उसे छुआ तो उसके शरीर के 35 टुकड़े मिलेंगे।
192 views • 2025-06-25
Sanjay Purohit
प्रशासन से नहीं बनी बात तो महिलाओं ने हनुमान जी को सौंपा ज्ञापन
बड़वानी के छोटा जुलवानिया के ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री से परेशान होकर हनुमान जी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कलेक्टर से मामले की शिकायत की। महिलाओं ने बताया कि शराब के कारण गांव में हिंसा बढ़ रही है और युवा नशे की लत में पड़ रहे हैं।
225 views • 2025-06-25
...