23 फरवरी को भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी, जानिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद?
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू करेगी। 23 फरवरी को कई रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 22 फरवरी 2025
127
0
...

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू करेगी। 23 फरवरी को कई रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे।

23 फरवरी का ट्रैफिक प्लान

यात्री बसों का डायवर्जन ( दोपहर 2:30 बजे )

इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर नहीं आएंगी। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड तक ही चलेंगी।

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ रोड होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।

राजगढ़-ब्यावरा रोड की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।

सभी मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन ( दोपहर 2:30 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, VIP रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

इन रास्तों की जगह आप भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकते हैं।

सामान्य 2 व्हीलर और 4 व्हीलर ( दोपहर 3 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, VIP रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

बैरागढ़, राजा भोज एयरपोर्ट और राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकते हैं।

सीहोर-इंदौर की ओर जाना है तो क्या करें ?

सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़ और झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।

इसके अलावा भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा और राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास रोड, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के दौरान

सभी मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन ( दोपहर 3 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

सामान्य 2 व्हीलर, 4 व्हीलर और लोक परिवहन वाहन ( दोपहर 3 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया और चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।

रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।

रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, EOW ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगी।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Richa Gupta
मध्यप्रदेश: मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करने वाले 2 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त
रायसेन वृत्त में विद्युत मीटर रीडिंग के दौरान गड़बड़ी करने वाले 2 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही 14 मीटर रीडरों को कार्य में लापरवाही के लिये नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
38 views • 45 minutes ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश के 23 जिलों में आज और शनिवार को अति भारी बारिश का अलर्ट
मानसून की द्रोणिका मध्यप्रदेश के दतिया शहर से होकर गुजर रही है। साथ ही दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर निम्न वायुमंडलीय दबाव (अवदाब) का क्षेत्र सक्रिय है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। शुक्रवार और शनिवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बाकी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं।
47 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
रॉयल पैलेस ऑफ मैड्रिड भारत से दशकों पुराने रणनीतिक संबंधों का प्रतीक- CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रॉयल पैलेस ऑफ मैड्रिड महल न केवल यूरोप के सबसे विशाल और भव्य शाही महलों में से एक है, बल्कि भारत और स्पेन के बीच दशकों पुराने रणनीतिक संबंधों का भी सशक्त प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि यह महल केवल स्थापत्य सौंदर्य का नमूना नहीं, बल्कि भारत और स्पेन के बीच परस्पर सम्मान, संवाद और सहयोग की जीवंत मिसाल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रॉयल पैलेस ऑफ मैड्रिड के भ्रमण के बाद यह विचार व्यक्त किए।
35 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना में सबमर कंपनी का किया दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को भविष्य की जरूरतों के अनुसार तैयार करने और वैश्विक स्तर पर डेटा सेंटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तथा ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को स्पेन के बार्सिलोना में स्थित इमर्शन कूलिंग टेक्नोलॉजी में अग्रणी कंपनी सबमर के मुख्यालय का दौरा किया।
39 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
निवेश के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा स्पेन दौरा- CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में स्पेन का दौरा निवेश के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
38 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बार्सिलोना में निवेशकों और प्रवासी भारतीयों से मध्यप्रदेश विजन को करेंगे साझा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्पेन प्रवास का तीसरा दिन 18 जुलाई को मध्यप्रदेश की वैश्विक क्षमताओं को दर्शाने और निवेश सहयोग को सशक्त करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाला है। दिनभर की गतिविधियाँ निवेश, स्मार्ट सिटी विकास, नवाचार और प्रवासी सहभागिता जैसे विविध पक्षों को समेटे हुए हैं, जिनमें मुख्यमंत्री की भूमिका निर्णायक है।
39 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश अब स्वच्छता में देश का बना अग्रदूत- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के सम्मान समारोह में इंदौर को 'सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़' श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया जाना प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। उल्लेखनीय है कि विगत 7 वर्षों से स्वच्छ शहरों की श्रेणी में इंदौर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। इंदौर के साथ भोपाल, देवास, शाहगंज, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन एवं बुधनी को भी विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त होना इस बात का प्रमाण है कि पूरा मध्यप्रदेश अब स्वच्छता में देश का अग्रदूत बन चुका है।
24 views • 15 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश बनेगा वैश्विक वस्त्र विनिर्माण का नया केंद्र-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दूसरे दिन का फोकस वैश्विक कपड़ा एवं फैशन क्षेत्र के दिग्गजों से निवेश संवाद का रहा। स्पेन के गैलिसिया स्थित इंडिटेक्स मुख्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश को “हरित, लागत-प्रतिस्पर्धी और ट्रेसिबल उत्पादन हब” के रूप में प्रस्तुत किया। बैठक में इंडीटेक्स समूह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापारिक साझेदारी और सतत निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
20 views • 16 hours ago
Richa Gupta
MP के 8 शहरों को स्वच्छता अवार्ड: CM डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई, इंदौर फिर बना नंबर 1
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में MP के 8 शहरों को सम्मान, इंदौर लगातार 8वीं बार शीर्ष पर। CM मोहन यादव ने सभी शहरों को दी बधाई और सराहना की।
44 views • 19 hours ago
Richa Gupta
MP अतिथि शिक्षकों की ई-अटेंडेंस अनिवार्य, 18 जुलाई से मानदेय रुकेगा
मध्यप्रदेश सरकार ने ‘हमारे शिक्षक’ ऐप से ई-अटेंडेंस अनिवार्य किया। 18 जुलाई से अनुपस्थित शिक्षकों का मानदेय रोक दिया जाएगा।
75 views • 19 hours ago
...