


उत्तरप्रदेश के झांसी में दुल्हन की विदाई के वक्त ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दुल्हन के घर के सामने एक के बाद एक बुलडोजरों की लाइन लग गई. जिसके बाद दूल्हा अपने दुल्हन को विदा करवाने के बाद आगे-आगे कार में बैठकर निकला तो उनके पीछे कई बुलडोजरों के साथ बाराती नाचते-गाते हुए आगे बढ़ रहे थे. जिसे लेकर लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
अक्सर लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरह की कोशिशें करते हैं कोई हेलीकॉप्टर से बारात लाता है तो कोई कहीं दूर जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग करता है लेकिन झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहने वाले एक शख्स राहुल यादव ने अपनी शादी में कुछ ऐसा किया जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी.
बुलडोजरों के साथ हुई दुल्हन की विदाई
राहुल यादव की 20 फरवरी को शादी हुई थी, जिसके बाद 21 की सुबह शुक्रवार को दुल्हन की विदाई थी. इस विदाई को ख़ास बनाने के लिए उसने दिलचस्प कदम उठाया. जब दुल्हन की विदाई हो रही थी तभी घर के आगे एक के बाद एक 12 बुलडोजर आकर खड़े हो गए. ये देखकर हर कोई हैरान हो गया, कि शादी वाले घर के आगे इतने सारे बुलडोजर क्या कर रहे हैं. जिसके बाद पता चला कि ये बुलडोजर तो दुल्हन की विदाई के लिए मँगाए गए हैं, जिन पर दूल्हे के रिश्तेदार और साथी ढोल बाजे के साथ नाच रहे थे.