


मध्यप्रदेश में चैत्र नवरात्रि 2025 पर्व पर सनातनधर्मी शासकीय एवं अशासकीय कर्मचारियों को मुसलमानों की तरह हिंदूओं को भी नवरात्रि में दोपहर 12 बजे उपस्थित होने एवं शाम 4.00 बजे छुट्टी देने की मांग उठी है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की है की मध्यप्रदेश में जिस प्रकार रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम धर्म के लोगों को पांच वक्त की नमाज के समय शिथिलता प्रदान की जाती है। उसी प्रकार नवरात्रि में हमारे सनातन धर्मियों को दोपहर 12 बजे उपस्थित होने और शाम को 4.00 बजे छुट्टी प्रदान की जाए।
देवी भगवती की आराधना व अनुष्ठान के लिए समय मिले
इस व्यवस्था के तहत देवी भगवती की आराधना व अनुष्ठान सनातन धर्मी निर्विघ्न कर सकें। नवरात्रि में हिंदू धर्म के अनुयायी व्रत रखते, अनुष्ठान करते है। दुर्गा सप्तशती और शतचंडी पाठ करते हैं। नित्य जप और तप करते हैं। ऐसे में अगर सभी के लिए सामानता को देखते हुए हिंदू धर्म के लोगों को भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी तो अति उत्तम होगा।