


भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों पर ठोस और सटीक एयरस्ट्राइक की। इस हमले में लगभग 70 आतंकवादी ढेर हुए, जिससे 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का बदला मुकम्मल हुआ।
जयशंकर का कड़ा संदेश
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तुरंत बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर केवल लिखा था — Operation Sindoor इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में जोड़ा - “The world must show zero tolerance for terrorism #OperationSindoor” यह संदेश न सिर्फ पाकिस्तान की आतंकवाद-समर्थक नीतियों पर चोट था, बल्कि वैश्विक स्तर पर आतंक के विरुद्ध एकजुटता की अपील भी बन गया।
15 दिन बाद यह एयरस्ट्राइक हुई
पहलगाम में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की शहादत के ठीक 15 दिन बाद यह एयरस्ट्राइक हुई। पीएम मोदी ने स्वयं इस अभियान का नाम सुझाया था। जिसमें “सिंदूर” उस समर्पण का प्रतीक बना, जिसे आतंकियों ने निर्दोष विवाहित महिलाओं से छीना था।
कहां-कहां दर्ज हुई तबाही
मुरीदके और कोटली: जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया गया।
मुजफ़्फराबाद: लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर हमला हुआ।
बहावलपुर: जैश का गढ़ जामी मस्जिद सुभानअल्लाह पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
कराची के पास भी कुछ रणनीतिक धात्री केंद्रों को टारगेट किया गया।
15 दिन का इंतज़ार, करारा जवाब।